Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय ने मचाया तहलका, मांग में सिंदूर लगा देसी लुक में छाईं

Aishwarya Rai Cannes 2025 Look: Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये साबित कर दिया कि कभी-कभी चुप रहकर भी बहुत कुछ कहा जा सकता है।

Aishwarya Rai Cannes 2025 Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) के रेड कार्पेट पर आखिरकार अपना जलवा दिखा दिया है. सफेद साड़ी और मांग में लगे सिंदूर से ऐश्वर्या ने शाही लुक के साथ अपनी खूबसूरती को शानदार तरीके से लोगों के सामने पेश किया है। इस बार वो गोल्डन बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में पारंपरिक लुक में नजर आईं। उन्होंने रेड कार्पेट पर पहुंचकर ‘नमस्ते’ कहकर सभी का अभिवादन किया।

सिंदूर और पारंपरिक गहनों से किया लुक कंप्लीट

इस बार ऐश्वर्या ने ट्रेडिशनल अंदाज में सभी का दिल जीत लिया। सफेद साड़ी के साथ उन्होंने माथे पर सिंदूर और पारंपरिक गहनों से अपना लुक पूरा किया। ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके जरिये उन्होंने हेटर्स को भी चुप कराया।

हेटर्स को दिया जवाब

मांग में सिंदूर लगा उन्होंने हेटर्स को बता दिया कि उनके और अभिषेक के बीच सब नॉर्मल है। उनके तलाक की अफवाह फैलाने वालों को ये मुंहतोड़ जवाब था। सोशल मीडिया पर इसकी भी जमकर चर्चा हो रही है।

फैंस हुए इमोशनल

ऐश्वर्या के इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़ ला दी। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “कहने को बहुत कुछ था, लेकिन ऐश्वर्या ने कान में बिना कुछ कहे सबकुछ कह दिया। यही होते हैं असली देशभक्त।” दूसरे ने लिखा, ‘कान में सेलेब्स सिर्फ खुद को रिप्रेजेंट करने जाते हैं। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने सिंदूर लगाकर अपने देश को रिप्रेजेंट किया है।’ तीसरे ने लिखा, ‘मेरे सिंदूर से अपने गंदे हाथ दूर रखो!” — ऐश्वर्या राय बच्चन की ये तस्वीर कान से सिर्फ एक लुक नहीं, बल्कि एक करारा जवाब है- देश के दुश्मनों को और उन लोगों को जो हर दूसरे दिन उनके तलाक की कहानियां गढ़ते हैं।’

 

Back to top button