
Amitabh Bachchan छोड़ रहे KBC 17? ये एक्टर लेगा बिग बी की जगह
Kaun Banega Crorepati 17: रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को अलविदा कह रहे हैं। उनकी जगह सलमान खान शो के नए होस्ट होंगे।
Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति (KBC 17) पिछले 25 सालों से 17 सीजन के साथ टीवी पर चल रहा है। इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लोगों के दिलों में बस गए हैं। कुछ सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किए, लेकिन दर्शकों के पसंदीदा हमेशा अमिताभ बच्चन ही रहे। केबीसी 17 खत्म होने के बाद इस साल की शुरुआत में, अमिताभ बच्चन ने इशारा किया था कि शायद वो अब शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
सलमान खान कर सकते हैं होस्ट
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “सलमान खान जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन को रिप्लेस कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान और केबीसी की टीम के बीच इसको लेकर बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो वह सीजन 17 से इस पॉपुलर शो की मेजबानी संभाल सकते हैं।”
प्रोमो शूट करने के बाद अमिताभ ने क्यों छोड़ा शो?
आपको बता दें कि सोनी टीवी ने 16वें सीजन के खत्म होने के साथ ही कौन बनेगा करोड़पति 17 की घोषणा कर दी थी। उन्होंने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ अगले सीजन का प्रोमो शेयर किया था, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे।
Naagin 7: Ekta Kapoor की तलाश हुई खत्म, नई नागिन का नाम फाइनल?
रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि सदी के महानायक ने निजी कारणों की वजह से ये शो छोड़ा है। हालांकि, सोनी टीवी की तरफ से अभिनेता के शो से एग्जिट लेने की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है। कौन बनेगा करोड़पति अगस्त में ऑनएयर होता है।
हिना खान के बाद अब दीपिका कक्कड़ को हुई गंभीर बीमारी, पति शोएब ने दिया अपडेट