Cannes 2025 : Aishwarya Rai ने वेस्टर्न लुक में दिया इंडियन टच, रेड कारपेट पर दूसरे दिन भी छाईं एक्ट्रेस

Cannes Film Festival 2025 :  पिछले 23 साल से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए देखा गया है। एक बार फिर दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या ने अपने दूसरे दिन के कान्स लुक से सुर्खियां बटोर लीं।

Cannes Film Festival 2025 : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने एक बार फिर कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। पहले दिन उन्होंने सफेद साड़ी और गहरे लाल सिंदूर के साथ ट्रेडिशनल अंदाज में सबका ध्यान खींचा था। अब दूसरे दिन ऐश्वर्या एकदम नए अवतार में दिखीं। उन्होंने ब्लैक सीक्वन गाउन पहना, जो एक सिल्वर-बेज ओवरसाइज्ड केप के साथ स्टाइल किया गया था।

ऐश्वर्या राय बच्चन का सेकंड डे कान्स लुक

अब दूसरे दिन भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने साबित कर दिया है कि कान्स की क्वीन हैं। पहले दिन जहां वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं तो वहीं दूसरे दिन उन्होंने अपना बोल्ड लुक दिखाया, लेकिन इंडियन कल्चर के साथ। उन्होंने कान्स के दूसरे दिन काले रंग का गाउन पहना है और उसे एक सिल्वर केप के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को मिनिमल रखा था।

गाउन पर लिखा था गीता का प्रसिद्ध श्लोक

बता दें कि उनके गाउन पर ब्रह्मांड की झलक दिखी। इसमें सिल्वर, गोल्ड, चारकोल और ब्लैक रंगों की कढ़ाई की गई थी। इसे माइक्रो ग्लास क्रिस्टल्स से सजाया गया था, जो रोशनी में अलग-अलग एंगल से चमक बिखेरते दिखे, लेकिन सबसे खास बात थी केप पर लिखा एक संस्कृत श्लोक। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये भगवद गीता का प्रसिद्ध श्लोक था “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन…” यानी “कर्म करते जाओ, फल की चिंता मत करो।”

गौरतलब है कि पहले दिन का ऐश्वर्या का सिंदूर लुक भी खूब वायरल हुआ था। ऐश्वर्या 21 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर लौटीं। जिसके बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गईं। उनकी ड्रेस से ज्यादा लोगों की नजर उनके मांग में सजे चमकते लाल सिंदूर पर गई।

Cannes 2025 में ऐश्वर्या राय ने मचाया तहलका, मांग में सिंदूर लगा देसी लुक में छाईं

 

 

 

Back to top button