Kapkapiii Movie Review: हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का, तुषार कपूर का अच्छा कमबैक

Kapkapiii Movie Review: श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। और इस फिल्म में तगड़ा भूतिया हंगामा भी है।

Kapkapiii Movie Review: हममें से हर किसी के एक ऐसे दोस्तों का ग्रुप होता है। जिनके पास न तो पैसे होते हैं, न कोई प्लान, फिर भी हर दिन कोई न कोई ड्रामा चलता रहता है। ‘कपकपी’ ठीक वैसी ही फिल्म है, बस इसमें एक भूतनी ‘अनामिका’, कैरम बोर्ड से बनी ऊइजा बोर्ड और ढेर सारी चीख-चिल्लाहट का तगड़ा भूतिया हंगामा भी है। ये फिल्म आपको डराती भी है, हंसाती भी है और साथ ही आपकी टाइट बजट वाली लेट ट्वेंटीज़ की यादों को भी ताजा कर देती है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी मनु (श्रेयस तलपड़े) और उसके दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ओइजा बोर्ड के जरिए अनामिका नाम की एक आत्मा को बुला बैठते हैं। शुरुआत में यह सब एक मजेदार खेल जैसा लगता है, लेकिन जल्द ही घटनाएं भयावह मोड़ लेती हैं। अजीब और अस्पष्ट चीजें उनके जीवन को प्रभावित करने लगती हैं। इसी बीच मनु का रहस्यमयी दोस्त कबीर (तुषार कपूर) एंट्री करता है, जो आत्मा के प्रकट होने के बाद उसके साथ रहने आता है। कथानक में एक दिलचस्प आधार है, लेकिन इसे जिस तरह से पेश किया गया है, वह बेतरतीब है।

श्रेयस-तुषार की हिट जोड़ी

‘क्या कूल हैं हम’ सीरीज़ से पहचानी जाने वाली श्रेयस और तुषार की जोड़ी फिर से कमाल करती है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री, बेवकूफी और ह्यूमर बहुत ऑर्गैनिक लगता है, जैसे पुराने दोस्त वापस किसी कॉलेज प्रैंक में लग गए हों।

निर्देशक की विदाई गिफ्ट

‘क्या कूल हैं हम’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्में देने वाले संगीथ सिवन की आखिरी फिल्म है कपकपी, और उन्होंने जाते-जाते अपनी कॉमेडी स्टाइल का फुल डोज़ दे दिया है। फिल्म थोड़ी लंबी जरूर लग सकती है, लेकिन उन्होंने ट्रीटमेंट को इतना हल्का-फुल्का और झक्कास रखा है कि हँसी रुकती नहीं।

फिल्म देखें या नहीं?

अगर आप हॉरर फिल्मों में सस्पेंस और चीखें ढूंढते हैं, तो ये फिल्म आपकी चॉइस नहीं। लेकिन अगर आपके पास दोस्त हैं, वीकेंड है और मूड हल्का करना है—तो कपकपी एक परफेक्ट ऑप्शन है।

कपकपी एक एंटरटेनिंग हॉरर-कॉमेडी है जो आपको दोस्ती की याद दिलाएगी, डर की नहीं। भूतनी यहां डराने नहीं, हँसाने आई है। इस फिल्म को ज़रूर देखिए, वो भी पकोड़े और दोस्तों के साथ मज़ा दोगुना हो जाएगा।

फिल्म: कपकपी

डायरेक्टर: संगीथ सिवन

राइटर: कुमार प्रियदर्शी और सौरभ आनंद

कास्ट: तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सिद्धि इदनानी, जय ठक्कर, सोनिया राठी, अभिषेक कुमार, वरुण पांडे, धीरेंद्र तिवारी, मनमीत कौर

रेटिंग: 4.0

Kesari Veer Review: सूरज पंचोली ने किया सॉलिड कमबैक, जबरदस्ती के इमोशन से बिगड़ा गेम

 

Back to top button