टीम इंडिया के प्रिंस बने नए टेस्ट कप्तान, संभालेंगे रोहित शर्मा की विरासत…

Team India Squad Announcement: 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इसके अलावा भारत को नया टेस्ट कप्तान भी मिल गया है।

India Squad for England Test Series 2025 : 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। टीम के एलान से पहले बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक भी हुई। बैठक में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद रहे। इसमें नए टेस्ट कप्तान के नाम पर भी मुहर लगी। शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बनाए गए हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और चयनकर्ता शिव सुंदर दास ने टीम का एलान किया।

साईं सुदर्शन को मिला मौका 

तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखरने वाले युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मौजूदा समय में वह आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं. जहां उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से हर किसी का दिल जीता है।

शुभमन भारत के 37वें टेस्ट कप्तान

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया है। 25 साल के शुभमन भारत के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे। वहीं, ऋषभ पंत को टेस्ट में उपकप्तान बनाया गया है। गिल को लेकर काफी पहले से चर्चा हो रही थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद से ही गिल के नाम की चर्चा हो रही थी। Image

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

 

Back to top button