
सरकारी नौकरी: उप्र पुलिस में उप निरीक्षक के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहाँ है डिटेल

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बता दें कि उप्र पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
साथ ही दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 117 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए है। तो देर किस बार की, आवेदन करना शुरू करिए। पदों की जानकारी के साथ-साथ आपको नोटिफिकेशन लिंक भी यहीं मिलेगा।
यूपीपीआरपीबी के विभिन्न पदों पर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लिपिक), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) और पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) के 1329 पदों पर मांगे आवेदन।
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक 1 मई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी से इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 117 पदों पर निकली हैं नौकरियां
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक वेबसाइट ddugu.ac.in पर अधिसूचना जारी कर 117 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।