अस्थि विसर्जन को निकला परिवार हादसे का शिकार… दंपत्ति समेत 4 की मौत

Fatehpur Accident News: झांसी से प्रयागराज जा रही एक कार शनिवार सुबह फतेहपुर के खागा इलाके में भीषण हादसे का शिकार हो गई। हाईवे पर खड़े डंपर से टकराने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीर भी सकते में आ गए।

कार सवार सभी लोग एक बेटे की अस्थियों को लेकर प्रयागराज जा रहे थे, लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि पूरा परिवार ही हादसे का शिकार हो गया। मरने वालों में झांसी जनपद व शहर के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा (55), इनकी पत्नी कमलेश भार्गव (50), रिश्तेदार गुरूसरायं झांसी निवासी शुभम (35), पराग चौबे (50), आदित्य की पत्नी चारू (35) व 12 वर्षीय काश्विक एक कार से आदित्य की अस्थियां (रामकुमार का पुत्र) विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सभी झांसी से देर रात निकले थे।

चीख-पुकार के बीच पहुंची पुलिस, डंपर चालक फरार
तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर राहगीर और आसपास के दुकानदार पहुंचे और फौरन पुलिस को सूचना दी. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से क्षतिग्रस्त कार से शवों और घायलों को बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें…

BHU पर ABVP का आरोप, EWS के नाम पर घोटाला…यूनिवर्सिटी बना माओवादी सेन्टर

घायलों को तत्काल सीएचसी हरदो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार शर्मा, उनकी पत्नी कमलेश भार्गव, शुभम और पराग चौबे को मृत घोषित कर दिया. वहीं चारू और उसका बेटा काश्विक गंभीर रूप से घायल पाए गए. दोनों को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

बेटे की अस्थि विसर्जन यात्रा बन गई मौत का सफर
जानकारी के अनुसार, रामकुमार का 26 वर्षीय बेटा आदित्य 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में दोस्तों के साथ गया था. वहां नर्मदा नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. लगातार तलाश के बाद उसका शव 17 अप्रैल को बरामद किया गया था. 18 अप्रैल को पूरे परिवार ने मिलकर अस्थि कलश लेकर प्रयागराज के लिए यात्रा शुरू की थी.

यह भी पढ़ें…

तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने जारी रखा जनसेवा… 300 लोगों की सुनीं समस्याएं

यात्रा श्रद्धा और संताप से भरी थी, लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंजूर था. बेटे की आत्मा की शांति के लिए शुरू हुई यह यात्रा रामकुमार और उनके परिवार के लिए काल बन गई.

हादसे के बाद पसरा मातम
एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. परिजनों के पहुंचने पर उनके द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
हादसे में फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उधर, झांसी स्थित मृतकों के घरों में जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है.

यह भी पढ़ें…

भाषा-विवाद पर बोलीं मायावती… गुड गवर्नेंस वही जो संविधान के अनुसार चले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button