
किसान ने पुलिस से की शिकायत- गाय को दूध देने के लिए करे राजी
बेंगलुरु। कर्नाटक के एक गांव से अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी 4 गाय दूध नहीं दे रही हैं। पुलिस उन्हें दूध देने के लिए राजी करे।
मिली जानकारी के अनुसार, शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तालुक के सिदलीपुरा गांव के किसान रमैया (Ramaiah) ने होलेहोन्नूर पुलिस स्टेशन में अपनी गायों के खिलाफ शिकायत की कि चारा खिलाने के बाद भी वे दूध नहीं दे रही हैं।
पुलिस गायों को दूध देने के लिए राजी करे
खबर के अनुसार, ‘किसान ने अपनी शिकायत में कहा- मैं हर दिन अपनी गायों को सुबह 8 से 11 बजे और शाम में 4 से 6 बजे चराने ले जाता हूं। लेकिन इसके बावजूद भी वे पिछले 4 दिनों से दूध नहीं दे रही हैं। इसलिए पुलिस को उन्हें दूध देने के लिए राजी करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया मामला
वहीं पुलिस ने किसान को समझाया कि वे इस तरह की शिकायत नहीं दर्ज कर सकते। जिसके बाद शख्स घर लौट गया। हालांकि, यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है।