महाराष्ट्र: रत्नागिरी की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत; पीएम ने जताया शोक

प्रतीकात्मक तस्वीर

रत्नागिरी (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 40 से 50 लोग फंसे हुए थे। सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुःख जताया है। पीएम ने ट्वीट किया, ‘रत्नागिरी जिले में एक कारखाने में विस्फोट के कारण हुए जान माल के नुकसान से दुखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना’।

रत्नागिरी फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, आग बॉयलर में धमाके के बाद लग गई। इस दुर्घटना के आसपास ही काम कर रहे थे।

दुर्घटना में घायल हुआ बुरी तरीके से झुलस गया है, उसे रत्नागिरी के जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हुई है। बॉयलर का धमाका इतनी तेज था कि आसपास के तकरीबन 5 किलोमीटर में इसकी आवाज सुनाई दी।

Back to top button