51 लाख की पॉलिसी के लिए दिव्यांग को उतारा मौत की घाट…

Sambhal News : यूपी के संभल में 51 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी के लिए एक्सिस बैंक के पॉलिसी एडवाइजर ने एक दिव्यांग का कत्ल करवा दिया। पहले उसको जेल से छूटे एक पेशेवर अपराधी से गाड़ी से कुचलवाया गया। तब भी मौत नहीं हुई, तो सिर पर हथौड़े बरसाए। मौत होने के बाद उसे रोड एक्सीडेंट की रची साजिस।

31 जुलाई 2024 को दरियाब जाटव नामक 31 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति का शव चंदौसी थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में मिला था। पुलिस ने इसे सड़क हादसा मानकर मामला दर्ज किया था। लेकिन, जब बीमा कंपनियों ने दरियाब की पांच बीमा पॉलिसियों के क्लेम के लिए संपर्क किया, तो मामला संदिग्ध हो गया।


क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिव्यांग व्यक्ति दरियाब की 51 लाख रुपये की पांच बीमा पॉलिसी कराई गईं। इसके बाद उसे शराब पिलाकर गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई। जब वह नहीं मरा, तो सिर पर हथौड़े से वार किए गए। यह साजिश इसलिए रची गई ताकि उसकी मौत के बाद बीमा राशि का क्लेम किया जा सके।

यह भी पढ़ें…

CM Yogi से मिलें PGTI चीफ कपिल देव… विश्व कप-1983 के हैं विजेता

पकड़ी गई पॉलिसी एडवाइजर की करतूत
आरोपियों ने इसे रोड एक्सीडेंट दिखाने की योजना बनाई थी, जिसमें वे शुरू में सफल रहे। लेकिन जब पांचों पॉलिसी एकसाथ क्लेम के लिए पहुंचीं, तो इंश्योरेंस कंपनियों की जांच में सच सामने आ गया। पुलिस ने बैंक के पॉलिसी एडवाइजर पंकज राघव, हरिओम सिंह, विनोद और प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें…

लखनऊ KGMU के जांच में बड़ी असुविधा, परेशान होकर भटक रहे मरीज…

पिछले सात वर्षों से आठ राज्यों में सक्रिय था गिरोह
पुलिस ने इस मामले में पंकज राघव, हरिओम, प्रताप और उनके भाई विनोद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी दस्तावेज, बैंक खाते और बीमा पॉलिसियों के क्लेम फॉर्म बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पिछले सात वर्षों से आठ राज्यों में सक्रिय था और अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है।

यह भी पढ़ें…

गंगा एक्सप्रेसवे पर आज Fighter jets करेगें ‘नाइट लैंडिंग’, मंत्री दानिश अंसारी ने कहा ऐतिसाहिक पल

Back to top button