उप्र: भीषण सड़क हादसे में बेकाबू ट्रक पलटने से छह की मौत, 13 घायल

कानपुर देहात (उप्र)। उप्र के कानपुर देहात में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊखास गांव के निकट एक ट्रक अनियंत्रित होकर मुगल रोड के किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक सवार तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पुखराया से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना घाटमपुर के बरनाव, हमीरपुर के कलौलीतीर व थाना जलालपुर हमीरपुर के बदरा गांव निवासी करीब 21 लोग भोगनीपुर से ट्रक पर बैठकर आलू बीनने सिरसागंज जा रहे थे।

मऊखास गांव के निकट चालक के गाना बजाने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर मुगल रोड के किनारे पलट गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रक से बाहर निकालकर उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लेकर आए।

जहां पर डॉक्टर बृजेश कुमार ने बरनाव गांव निवासी मुनिया की पत्नी पिंकी, रामखिलावन की पुत्री चन्दावती, रमेश, कलौलीतीर के श्रीकांत का पुत्र सूरज, पुत्री कोमल, पत्नी राधा को मृत घोषित कर दिया।

वहीं लालाराम, सुमित्रा, रंजन देवी, विमला देवी, शिवलाल, साजन, शिवप्यारी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर सीएचसी पुखरायां पहुंचे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया व जांच पड़ताल की।

Back to top button