
Premanand Maharaj की पदयात्रा में टला बड़ा हादसा… भक्तों में मची अफरा-तफरी
Premanand Maharaj: प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु संत प्रेमानंद महाराज का आज सुबह एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें मशहूर संत प्रेमानंद महाराज जी की पदयात्रा के दौरान एक हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में प्रेमानंद महाराज बाल-बाल बच गए और उनके साथ चल रहे किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।
Renowned saint Premanand Maharaj narrowly escaped an accident in Vrindavan on Wednesday.
#premanandjimaharaj pic.twitter.com/ptl1OAzeVW
— Insula (@Official_Insula) May 8, 2025
दरअसल, बुधवार को संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन के रमणरेती क्षेत्र स्थित अपने आश्रम श्रीराधा केलिकुंज से श्रीकृष्ण शरणम स्थित निवास पर जाने के लिए पदयात्रा कर रहे थे। इसी दौरान परिक्रमा मार्ग में लाइट के लिए लगे एंगल के फ्रेम संत प्रेमानंद महाराज के निकलने के दौरान अचानक झुक गए।
इस घटना को देखते ही वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। हालांकि, लोहे का यह एंगल सिर्फ झुक कर रह गया और इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें…
UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के 20 जिलों में बारिश का हाई अलर्ट; सुलतानपुर में 2 मौतें
भक्तों में मची अफरा-तफरी
इसके बाद प्रेमानंद महाराज के सुरक्षा में चल रहे लोगों ने उसे देखा तो पकड़कर रोका गया और उनको बचाया गया, इसके बाद उनकी यात्रा आग बढ़ गई. घटना के बाद कुछ देर के लिए श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. प्रेमानंद महाराज के भक्तों का कहना है कि राधा रानी की कृपा रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद महाराज के भक्तों को उनकी चिंता होने लगी. इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज ने सभी को शांत रहने का संदेश दिया और उन्हें समझाया. इसके बाद उन्होंने अपनी पदयात्रा को जारी रखा और आगे की ओर निकल गए.
यह भी पढ़ें…
Operation Sindoor बाद 1090 चौराहे पर खुशी मानते हुए विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के लोग
अस्वस्थ होने के कारण स्थगित हो गई थी पहली मई को पदयात्रा
बता दें कि आध्यात्मिक गुरु संत प्रेमानंद महाराज की सप्ताह में डायलिसिस होने के कारण आश्रम में उपचार कराया जाता है. एक मई को केली कुंज आश्रम से सूचना जारी करते हुए बताया गया कि महाराज जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इस कारण पदयात्रा कुछ दिन के लिए स्थगित कर दी गई है.
यह भी पढ़ें…