बैंकॉक के स्कूल बस में लगी भीषण आग…शिक्षक सहित 25 छात्र जलकर हुए खाक
Thailand Bus Fire: बैंकॉक में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई. जिसमें छात्रों सहित 25 लोगों की जलकर मौत हो गई. यहां एक स्कूल बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस उथाई थानी प्रांत से छात्रों को लेकर जा रही थी, तभी उत्तरी बैंकॉक उपनगर में हाईवे पर टायर फट गया। स्थानीय अफसरों ने बताया कि मंगलवार को स्कूल टूर पर गए 44 छात्रों और शिक्षकों को ले जा रही बस में भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है।
हालांकि मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी। रॉयटर्स के मुताबिक हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ। बस एक स्कूल ट्रिप से लौट रही थी।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि हादसे की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. हालांकि, जीवित बचे लोगों की संख्या के आधार पर 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है. हादसे के काफी देर बाद तक बस इतनी गर्म थी कि सुरक्षाकर्मियों को उसमें दाखिल होने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
टायर फटने से हुआ हादसा
घटनास्थल पर मौजूद एक बचावकर्मी ने सूर्या को बताया कि आग संभवतः एक टायर के फटने और बस के सड़क अवरोधक से टकराने के बाद आग लगी. बचाव ग्रुप के होंगसाकुल खलोंग लुआंग 21 ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि उन्हें बस में कम से कम 10 शव मिले हैं.
पीएम पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पैटोंगटार्न ने एक्स पर लिखा, “मुझे उथाई थानी से छात्रों को ले जा रही एक बस में आग लगने की जानकारी मिली है। इस हादसे में कई मौतें हुई हैं और कई लोगों को चोटें आई हैं।” “एक मां के रूप में, मैं घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं।”
यह भी पढ़ें…