धारा 370 हटाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, जुलाई में सुनवाई  

Article 370 removed

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर जुलाई में सुनवाई हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा, वह याचिका पर सुनवाई के लिए मामले को जुलाई में सूचीबद्ध करने की कोशिश करेंगे। इससे पहले वरिष्ठ वकील शेखर नाफड़े और पी चिदंबरम ने विधानसभा सीटों के परिसीमन का हवाला देते हुए जल्द सुनवाई की मांग की थी।

पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, अनुच्छेद 370 पर केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका, पांच जजों की पीठ का मामला है। उन्होंने कहा, इसके लिए बेंच का गठन करना होगा।

ऐसे में इस मामले में सुनवाई गर्मियों की छुट्टी के बाद जुलाई में की जा सकती है। दरअसल, 2019 में इस मामले को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने संवैधानिक पीठ के अध्यक्ष एनवी रमन्ना के पास भेजा था।

Back to top button