गजब! पहले बाइक पर 4 लोग बैठे, फिर 5वें को इस तरह किया एडजस्ट; देखें वीडियो

नई दिल्ली। कहा जाता है भारतीय जुगाड़ में एक्सपर्ट हैं लेकिन कुछ जुगाड़ आपको अस्पताल और जेल भी पहुंचा सकते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमे बाइक पर तीन कौन कहे, पांचवे को भी एडजस्ट कर लिया।    

वैसे तो बाइक पर तीन सवारी बैठाने पर जुर्माना लगता है लेकिन कुछ लोग अपने दुपहिया वाहन पर पूरा परिवार लेकर चल पड़ते हैं। खैर, परिवार की छोड़िए… बात करते हैं दोस्तों की, जो स्प्लेंडर बाइक को भी कार बना देते हैं।

मतलब, जितने लोग एक कार में बैठते हैं,उतने तो वे बाइक पर बैठार चलते हैं। यकीन नहीं होता तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए। मामला फनी लेकिन गंभीर भी है क्योंकि ऐसा स्टंट आपको अस्पताल और जेल भी पहुंचा सकता है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

यह वीडियो ट्विटर यूजर @ikaveri ने शुक्रवार को शेयर किया और लिखा, ‘मुमकिन है।’इसे न्यूज लिखे जाने तक लगभग तीन हजार व्यूज और 135 लाइक्स मिल चुके हैं।

इस 1 मिनट 14 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि पहले तो चार लोग एक बाइक पर बैठते हैं। अंत में एक बंदा बचता है तो वह उसे अपने पैरों पर लिटा लेते हैं और सफर पर निकल पड़ते हैं।

इस वीडियो के साथ किसी ने ‘शक्तिमान’ का टाइटल ट्रेक जोड़ दिया है जो इस गंभीर मामले को फनी बना दे रहा है।

Leave a Reply

Back to top button