Aaj ka rashifal: इन राशियों का मंगल होगा जीवन, करियर में आयेगा नया आयाम…

Aaj ka rashifal: आज का राशिफल मेष, वृष, मिथुन, सहित मीन राशि वालों के लिए खास है. जानें अपना आज का राशिफल कैसा होगा…

Aaj ka rashifal: 4 मार्च को आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? बात करें तो इस दिन हनुमान जी की पूजा होती है. आज पंचमी की तिथि है, साथ ही राहु काल का समय दोपहर 3 बजकर 27 मिनट से 4 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. इस दौरान शुभ कार्य नहीं करते हैं, धन, रोजगार, लव लाइफ, बिजनेस, शिक्षा, हेल्थ आदि के लिए कैसा रहेगा दिन, जानें

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है. आप अपने घर के कामों को निपटाने की भी पूरी कोशिश में लगे रहेंगे. आपके ऊपर जिम्मेदारियो का बौझ अधिक रहेगा. आप अपने घर के रखरखाव साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देंगे.

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को खर्चों पर ध्यान देना होगा. आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है. नए बिजनेस की शुरुआत करने में कुछ विलंब रहेगा, क्योंकि कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आप कुछ नए कामों को लेकर योजना बनाएंगे. रचनात्मक कार्यों से आपको जोड़ने का मौका मिलेगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लगेगी. आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में आप तेजी लाएंगे. आपका किसी कोई मित्र आपके घर दावत आ सकता है.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है. आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप अपने काफी कामों को समय से निपटाने की कोशिश करेंगे. आपकी संतान को कहीं बाहर नौकरी मिलने से उन्हें जाना पड़ सकता है.

कन्या राशि 
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है. आप किसी बात को लेकर बेवजह न उलझे. आप यदि किसी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको निराशा हाथ लगेगी, लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है. जीवनसाथी के साथ मिलकर आप कुछ पारिवारिक समस्याओं को सुलझाएंगे.

तुला राशि 
तुला राशि के जातक को जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे, जिनका आपको अच्छा समर्थन मिलेगा. राजनीतिक और कदम बढ़ा रहे लोगों को अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना होगा.

वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़ते खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा. यदि आपकी कोई पारिवारिक समस्या आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी जल्द सुलझेगी. आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से कोई झूठा वादा करने से बचना होगा. आपको माताजी की सेहत के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनकी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है.

धनु राशि 
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रुप से फलदायक रहने वाला है. आपको किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को ट्रांसफर मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.

मकर राशि 
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से मनपसंद काम मिलने से आप खुश रहेंगे. आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. आपको बाहर के खान-पांच से परहेज रखना होगा, नहीं तो पेट संबंधित समस्याएं बढ़ेंगी.

कुंभ राशि 
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आप किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बनाएंगे और आपको किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से अच्छा लाभ मिल सकता है. आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों पर पूरा ध्यान देंगे.

मीन राशि 
मीन राशि के जातको को अपने कामों को धैर्य व संयम से निपटाने की आवश्यकता है, जिसके लिए आपको मेहनत भी अधिक करनी होगी. आप काम के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान दें. आप लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश करेंगे. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा.

disclaimer- लाइव न्यू इंडिया पोर्टल किसी भविष्य की जानकारी की पुष्ठी नहीं करता है. साझा की गयी जानकारी अलग अलग जानकारों के दी गयी सम्भावना के आधार पर है. अधिक जानकारी के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह लेना आवश्यक है.

यह भी पढ़े:

बदलेगे आपके सितारे, होगी धन लक्ष्मी की कृपा, जाने अपना राशिफल

Back to top button