पंजाब विस चुनाव: आप ने जारी की पहली सूची, सभी मौजूदा विधायकों को टिकट

arvind kejriwal

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में ही होने वाले चुनाव हेतु आम आदमी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

इस पहली सूची में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा सहित सभी 10 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुल 20 विधायक जीते थे।

इनमें से 6 विधायक अभी तक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। वहीं चार सिटिंग विधायकों की टिकट काट दी गई है।

इस सूची के मुताबिक पार्टी ने गढ़शंकर से जयकिशन रोड़ी, जगरांव से सरबजीत कौर मानुके, निहाल सिंह वाला से मनजीत सिंह बिलासपुर ,कोटकपूरा से कुलतार सिंह संधवां,

तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर, बुढलाडा से प्रिंसिपल बुधराम, दिबड़ा से हरपाल सिंह चीमा, सुनाम से अमन अरोड़ा, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर और महिल कलां से कुलवंत पंडोरी शामिल हैं। ये सभी सिटिंग विधायक हैं।

बठिंडा ग्रामीण की विधायक रुबी छोड़ चुकी हैं पार्टी

इससे पहले बठिंडा ग्रामीण से आप की विधायक रुपिंदर कौर रूबी पार्टी छोड़ चुकी हैं। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेंगे तो पार्टी की पंजाब में हार निश्चित है।

चीमा को रूबी ने दी चुनौती

नेता प्रतिपक्ष और आप नेता हरपाल सिंह चीमा पर पलटवार करते हुए रूबी ने कहा कि जब उनके पास बोलने का मौका था तब तो वह कुछ बोले नहीं। पंजाब के लोगों के मुद्दों पर वह चुप्पी साधे रहे। रूबी ने चीमा को चुनौती दी कि वह उनके खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं।

Back to top button