आम आदमी पार्टी को मिला अब नया ठिकाना…कोर्ट के आदेश पर केंद्र ने अलॉट किया नया दफ्तर
Aam Aamdi Party New Office: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में होने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के लिए अच्छी खबर आई है। आम आदमी पार्टी को अब नया ठिकाना मिल गया है. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली में रविशंकर शुक्ला लेन में आम आदमी पार्टी को नया दफ्तर अलॉट किया है।
दरअसल अभी तक आम आदमी पार्टी का दफ्तर जिस जगह पर था, उस पर राउस एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना था. इसलिए आम आदमी पार्टी को ये दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था.
आम आदमी पार्टी की अपील पर केंद्र सरकार से दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि सभी दलों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में हैं तो आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में क्यों नहीं दिया जा सकता? हाई कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए ये जगह आवंटित की है.
AAP दफ्तर का नया पता
जल्द ही आम आदमी पार्टी का पता बदलने वाला है. केंद्र सरकार ने अदालत के आदेश पर आम आदमी पार्टी को मुख्यालय के लिए नई जगह रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली में आवंटित कर दी है. वहीं पार्टी को पुराना दफ्तर 10 अगस्त तक खाली करना होगा. डेडलाइन से पहले दफ्तर नई जगह पर शिफ्ट करना होगा, जिसके बाद AAP दफ्तर का पता बदल जाएगा.
नई जगह पर कब शिफ्ट होगा AAP का दफ्तर
आम आदमी पार्टी का दफ्तर नए पते पर जल्द ही शिफ्ट हो जाएगा. पार्टी को 10 अगस्त तक की डेडलाइन दी गई है. इस हिसाब से उनके पास शिफ्टिंग के लिए महज 15 दिन बचे हैं. 15 दिनों के भीतर पार्टी को नए पते पर दफ्तर शिफ्ट करना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने पहले दफ्तर खाली करने के लिए 15 जून तक का समय दिया था, लेकिन हालांकि मोहलत बाद में बढ़ा दी गई. लेकिन ये तो तय हो गया था कि पता बदलने वाला है.
AAP के कई जश्न की गवाह रही यह जगह
दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद से आम आदमी पार्टी यहां कई मौकों पर जश्न मनाती दिखी. चाहे वह पहले विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत हो या फिर 2020 में दोबारा मिली प्रचंड जीत, या पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार रही हो. इन तमाम मौके पर आप के मुख्यालय पर खूब हलचल दिखती रही थी.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आप पार्टी को 10 अगस्त तक 206 राउस एवेन्यू में बने दफ्तर को खाली करने का आदेश दिया था. ऐसे में अब आप इस जगह को खाली करके जल्द ही नए दफ्तर में
यह भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, फिर भी रहेंगे जेल में?
शराब घोटाले में ED की चार्जशीट, CM केजरीवाल और AAP दोनों आरोपी
अरविंद केजरीवाल की पत्नी का फूटा गुस्सा, ट्वीट कर निकाली भड़ास…