
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट बदली, मेकर्स जल्द करेंगे ऐलान

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।
अब खबर है कि एक बार फिर से मेकर्स ने रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है, जल्द ही इस बारे में आधिकारिक ऐलान भी किया जा सकता है।
बता दें कि हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ के हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा को पहले 14 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया गया था जिसे बाद में बदलकर 14 अप्रैल कर दिया गया। अब मेकर्स ने फिर से रिलीज डेट बदलने का मन बनाया है।
KGF-2 के साथ रिलीज होनी थी फिल्म
दरअसल 14 अप्रैल को ही KGF-2 रिलीज होनी है। लाल सिंह चड्ढा मेकर्स ने पहले अपनी फिल्म को ‘KGF 2’ और थालापति विजय की फिल्म के साथ रिलीज करने का फैसला किया था।
‘पुष्पा’ की वजह से बैकफुट पर आए मेकर्स?
माना ये जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स अब ‘पुष्पा’ की जबरदस्त सक्सेस के चलते बैकफुट पर आए हैं।
रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म ’83’ को रिलीज करते वक्त भी मेकर्स ने यही गलती की थी और साउथ की फिल्म ‘पुष्पा’ को हल्के में ले लिया।
इसका बड़ा खामियाजा ’83’ के मेकर्स को भुगतना पड़ा क्योंकि ‘पुष्पा’ सुपरहिट हो गई और अधिकतर पब्लिक ने 83 की बजाए ‘पुष्पा’ देखने जाने का मन बनाया।
यही वजह है कि अब ‘लाल सिंह चड्ढा’ के मेकर्स ‘KGF-2’ के साथ अपनी फिल्म को रिलीज करने में कतरा रहे हैं।
बता दें कि यश स्टारर फिल्म ‘KGF’ जबरदस्त हिट रही थी और फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।