
The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा के शो में होगा आमिर खान का डेब्यू?
The Great Indian Kapil Show : कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा एक बार फिर अपना कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ लेकर आ रहे हैं. इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. कपिल के इस शो में लंबे समय के बाद सुनील ग्रोवर भी वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा शो में कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चुना पूरनसिंह भी शामिल हैं. वहीं अब एक अपडेट सामने आया है कि शो में आमिर खान भी नजर आने वाले हैं.

The Great Indian Kapil Show में नजर आएंगे आमिर खान–
आमिर खान कपिल शर्मा के शो के किसी भी सीजन में नजर नहीं आए हैं. अब ये पहला मौका होगा जब कपिल आमिर खान संग भी मस्ती करते नजर आएंगे. ईटाइम्स को मिली जानकारी के मुताबिक एक सूत्र ने बताया है कि– ‘आमिर खान कभी भी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा नहीं बने हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब आप उन्हें कपिल शर्मा के शो में देखेंगे.’ अब ये खबर कितनी सच है ये तो शो के स्ट्रीम होने के बाद ही पता चलेगा.
7 साल बाद एक साथ आ रहें कपिल और सुनील–
बता दें कि इस शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर करीब 7 साल बाद एक साथ काम करने जा रहे हैं. इससे पहले सुनील कपिल के साथ ‘द कपिल शर्मा’और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’जैसे सीजन में गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार में नजर आ चुके हैं. सुनील के इन किरदारों को फैंस ने सबसे ज्यादा पसंद किया था. लेकिन 2017 में कपिल शर्मा संग सुनील ग्रोवर की कुछ अनबन हो गई थी जिसके बाद एक्टर ने शो छोड़ दिया था.
किस दिन स्ट्रीम होगा कपिल शर्मा का शो–
वहीं अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है और अब दोनों फिर से फैंस को हंसी का भरपूर डोज देने के लिए वापस आ रहे हैं. कपिल शर्मा का ये शो टीवी के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. शो 30 मार्च से स्ट्रीम होगा. शो में एक तरफ जहां सुनील ग्रोवर की एंट्री हो गई है. तो वहीं इस सीजन से सुमोना चक्रवर्ती और चंदू गायब हैं.