‘महाराज’ से आमिर खान के बेटे जुनैद का फर्स्ट लुक, जयदीप अहलावत से होगी टक्कर

Maharaj Movie Poster: बॉलीवुड फैन्स को जबसे ये खबर मिली कि सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं, तभी से उनकी फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. जुनैद, नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘महाराज’ से डेब्यू करने वाले हैं. 

फरवरी में नेटफ्लिक्स ने अपने एक इवेंट में जब नए प्रोजेक्ट्स के अपडेट शेयर किए थे तो उसमें ‘महाराज’ का भी छोटा सा टीजर था. मगर उसमें भी फिल्म से जुनैद का लुक नहीं रिवील किया गया था. अब फाइनली मेकर्स ने ‘महाराज’से जुनैद का लुक शेयर कर दिया है और रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी है. 

जयदीप अहलावत से भिड़ेंगे जुनैद खान 
नेटफ्लिक्स इंडिया ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘महाराज’ का एक पोस्टर शेयर किया. फिल्म के हीरो जुनैद खान पिछले कुछ महीनों से लगातार पैपराजी के फेवरेट बने हुए हैं और उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. मगर अपनी डेब्यू फिल्म से जुनैद का लुक इस पोस्टर में पहली बार सामने आया है. 

पोस्टर में जुनैद खान के साथ बेहद टैलेंटेड एक्टर जयदीप अहलावत भी नजर आ रहे हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में जहां जुनैद एक शर्ट और वेस्ट कोट पहने दिख रहे हैं. वहीं जयदीप का लुक ज्यादा ध्यान खींचने वाला है. उनके माथे पर तिलक है, बाल लंबे हैं और गले में ज्यूलरी नजर आ रही है. 

जयदीप और जुनैद की टक्कर
150 साल से ज्यादा पुरानी कहानी लेकर आ रही इस फिल्म में जुनैद ने जर्नलिस्ट करसनदास मुलजी का किरदार निभाया है. ‘महाराज लाइबल केस’ पर बेस्ड इस फिल्म में जुनैद के सामने जयदीप विलेन के रोल में हैं. उनका लुक और ‘महाराज लाइबल केस’ से जुड़ी जानकारी कहती है, कि जयदीप ही महाराज का वो किरदार कर रहे हैं, जिससे जुनैद का किरदार फिल्म में भिड़ने वाला है. 

मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ ही कन्फर्म कर दिया है कि ‘महाराज’ 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. यानी ऑलमोस्ट 15 दिन बाद आ रही इस फिल्म का प्रमोशन भी अब शुरू हो जाएगा. और चूंकि फिल्म ओटीटी पर आ रही है तो इसकी रिलीज के बाद मेकर्स इसके कंटेंट के बेसिस पर प्रमोशन को आगे बढ़ाएंगे. 

फिल्म की रिलीज डेट बहुत दूर नहीं है, इसलिए अब ये माना जा रहा है कि ‘महाराज’ का ट्रेलर भी जल्द ही आने वाला है. जयदीप अहलावत किस दर्जे के एक्टर हैं ये सब जानते हैं. जुनैद का अपने डेब्यू पर सीधा उनसे भिड़ना ये बताता है कि मेकर्स को उनपर बड़ा कॉन्फिडेंस है. जुनैद ने फिल्म में क्या कमाल किया है, ये बस अब कुछ ही दिन में पता चल जाएगा. 

Back to top button