AAP विधायक ने सदन में दिखाई नोटों की गड्डियां –
पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा चल रहा है। लेकिन दिल्ली विधानसभा में आज अजब नजारा देखने को मिला। आप के विधायक मोहिंदर गोयल अचानक सदन में 15 लाख के नोटों की गड्डियां लहराने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें खरीदने की कोशिश की और ये पैसे मुझे टोकन मनी के रूप में मिले हैं। उधर, बीजेपी ने आप पर हमला बोल दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि आप एक नया ड्रामा कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता हरीश खन्ना कहा कि रिश्वत देने का स्टिंग और इसकी शिकायत की कॉपी भी आप विधायक को दिखाना चाहिए। सत्ताधारी पार्टी आप विधायक ने आरोप लगाया कि माफिया सेंटिग के लिए दी गई रिश्वत |
दिल्ली विधानसभा में आज लगातार तीसरे दिन हंगामा देखने को मिला। इस दौरान आप विधायक मोहिंदर गोयल ने बीजेपी पर रिश्वत देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर अस्पताल में भर्ती को लेकर मुझे रिश्वत दी गई। गोयल ने कहा, माफिया सेंटिग के लिए मुझे पैसे दिए गए।
बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खन्ना ने गोयल के आरोपों को असल मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया। उन्होंने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि आप ने आज एक नया ड्रामा क्रिएट कर दिया है।