Solar Policy: ‘आप’ की सोलर पॉलिसी से बिजली का बिल होगा जीरो, BJP ने केजरीवाल पर कसा तंज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह पॉलिसी आवासीय परिवारों के बिजली बिल जीरो कर देगी और वायु प्रदूषण में भी कमी लाएगी। पॉलिसी पर तंज कसते हुए विपक्ष ने कहा 8 साल पुरानी पॉलिसी को केजरीवाल सरकार अब नया बताकर पेश कर रही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘दिल्ली सौर नीति 2024‘ लॉन्च की। इसमें घोषणा की गई है कि नई पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली के अंदर आवासीय एरिया में रहने वाले सभी परिवारों का बिजली का बिल जीरो आएगा। वहीं, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रीयल उपभोक्ताओं का बिजली का बिल भी हाफ हो जाएगा।
सरकार का कहना है कि इस पॉलिसी से दिल्ली में न सिर्फ महंगाई कम होगी, बल्कि वायु प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी। केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में कहा कि साल 2016 में सोलर पॉलिसी जारी की गई थी, जिसने दिल्ली में सोलर पावर की बुनियाद रखी थी। नई पॉलिसी आवासीय एरिया के उपभोक्ताओं का बिजली बिल जीरो करेगी और उन्हें 700 से 900 रुपये तक की अतिरक्ति आमदनी भी होगी।
इस पॉलिसी पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार दूसरों की योजना को अपना बता रही है ।
बीजेपी का आरोप, पॉलिसी को नया बता रहे सीएम
विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तंज कसते हुए कहा कि 8 साल पुरानी पॉलिसी को केजरीवाल सरकार अब नया बताकर पेश कर रही है। पॉलिसी से बिजली बिल शून्य आने का भी दावा किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को वह नुस्खा भी बता ही देना चाहिए, जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाए। बिधूड़ी ने निशाना साधते हुए कहा कि जो बातें आप के काम की होती हैं, सीएम और उनके मंत्री वही लोगों को बताते हैं। जिन बातों से वोट बैंक पर प्रभाव पड़ता है। वह सब छिपा ली जाती हैं।
क्या है दिल्ली सरकार की सोलर पॉलिसी?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में दिल्ली सोलर पॉलिसी 2024 लॉन्च करने का ऐलान किया. इस पॉलिसी के तहत दिल्ली के सभी लोगों को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. जिसके लिए दिल्ली सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाएगी. सरकार ने योजना को लुभावना बनाने के लिए लोगों के लिए इंसेंटिंव देने का भी ऐलान किया है, लोग जितनी बिजली इससे प्रोड्यूस करेंगे, उनके खाते में उसके हिसाब से पैसे भी डाले जाएंगे.
400 यूनिट पर भी होगा जीरो बिजली बिल
सीएम ने कहा कि 201 से 400 यूनिट तब बिजली इस्तेमाल करने वालों का बिजली का बिल आधा आता है। इसके अलावा, 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वालों का पूरा बिल आता है। सीएम ने बताया कि सोलर पॉलिसी 2024 के तहत सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। 201 से 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों के साथ इससे ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी बिल जीरो होगा।
दिल्ली सोलर पॉलिसी के क्या हैं अहम लक्ष्य
इस पॉलिसी को दो अहम लक्ष्य हैं। पहला दिल्ली को पूरे भारत में सौर ऊर्जा अपनाने के मामले में अग्रणी राज्य बनाना है ताकि यहां वायु प्रदूषण कम हो सके। दूसरा लक्ष्य गैर सब्सिडी वाले आवासीय उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो और कमर्शियल के बिलों को आधा करना है। मार्च 2027 तक दिल्ली की कुल स्थापित सौर क्षमता को मौजूदा क्षमता 1500 मेगावाट से तीन गुना बढ़ाकर 4500 मेगावाट करने का लक्ष्य भी है।