कोरोना: 24 घंटों में 11,451 नए मामले, 262 दिनों में सबसे कम सक्रिय केस

corona test

नई दिल्ली। भारत में त्योहार पर बाजारों में भीड़ के बावजूद कोरोना संक्रमण के नए मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार जारी आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,451 नए मामले आए हैं। इस दौरान 13,204 लोगों की रिकवरी हुई है और 266 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई।

देश में सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है।  सक्रिय मामले अब 1,42,826 हैं जो कि 262 दिनों से सबसे कम हैं। दैनिक पाजिटिविटी रेट पिछले 35 दिनों से 2% से कम है।

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 3 करोड़ 43 लाख 66 हजार 987 मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही देश में 3 करोड़ 37 लाख 63 हजार 104 लोगों को कोरोना के खिलाफ रिकवर भी किया जा चुका है। इस दौरान कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4 लाख 61 हजार 057 हो गई है।

भारत में वैक्सीनेशन

देश में अब तक 108 करोड़ 47 लाख 23 हजार 042 लोगों का कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण हो चुका है।

इस बीच, देश भर में कुल 8,70,058 टेस्ट किए गए, जिससे अब तक कुल परीक्षणों की संख्या बढ़कर 61.60 करोड़ हो गई।

1.26 प्रतिशत पर साप्ताहिक सकारात्मकता दर पिछले 46 दिनों से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक सकारात्मकता दर 1.32 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 70 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

Back to top button