
कोरोना: पिछले 24 घंटे में 6,317 नए मामले, एक्टिव केस अब सिर्फ 78,190

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 6,317 नए कोरोना मरीज सामने आए, जबकि 6,906 लोगों कोरोना महामारी को मात दी। बता दें कि, मंगलवार को 5,326 और सोमवार को 6,563 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर 318 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी। जबकि, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 453 दर्ज की गई थी। वहीं आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मरीज अब मात्र 78,190 हैं, जो 575 दिन बाद सबसे कम हैं।
57 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 57 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की खुराक दी गई। इसके बाद देश में टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 1,38,95,90,670 पहुंच गई है।
वहीं अब तक देश में 34201966 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मौतों की संख्या 478325 पहुंच गई।
ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले
दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस बढ़ते जा रहे हैं, अब कुल 213 केस हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी दिल्ली में हैं।
ओमिक्रॉन मामलों की राज्यवार सूची के मुताबिक, अब दिल्ली में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा 57 केस हैं जबकि महाराष्ट्र में 54।
हालांकि , दिल्ली के 57 ओमिक्रॉन मरीजों में से 17 अब ठीक हो चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में भी 28 लोग अब स्वस्थ हो गए हैं।