धीमी पड़ रही है कोरोना की तीसरी लहर, 20 दिन बाद दो लाख से कम केस

corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,67059 नए केस सामने आए हैं। जबकि इसी अवधि में ठीक होने वालों की संख्या 2,54076 दर्ज हुई है।

देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर अब 1743059 हो गए हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट 94.60 प्रतिशत हो गई है। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 11.69 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामले अब 4.2 प्रतिशत है।

हालांकि, कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी चिंता बढ़ा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना से 1192 लोगों की मौत हो गई।

देश में कोरोना के अब तक 4,14,69,499 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 3,92,30,198 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 4,96,242 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

20 दिन बाद दो लाख से कम केस

बता दें कि देश में लगभग 20 दिन बाद कोरोना के दो लाख से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 10 जनवरी को करीब 1 लाख 94 हजार मामले सामने आए थे।

तेजी से बढ़ रहा टीकाकरण अभियान

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण की तेज रफ्तार के चलते देश में कोरोना के नए केसों में राहत देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 166.68 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि अब तक 73.06 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में 14,28,672 लोगों के कोरोना परीक्षण किए गए।

Back to top button