
कोरोना: लगातार चौथे दिन नए मामले तीन हजार से नीचे, एक्टिव केस 18,604

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव की सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,841 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 9 लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि लगातार चौथे दिन कोरोना के तीन हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 9 मई को 2288, 10 मई को 2897 और 11 मई को 2827 मामले सामने आए थे।
19 हजार से कम हुए एक्टिव केस
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 3,295 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस अब 19 हजार से कम हो गए हैं। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 18,604 हैं।
वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल 5 लाख 24 हजार 190 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।