कोरोना: बढ़ते मामले तीसरी लहर का संकेत, बीते 24 घंटे में 3,37,704 नए केस

corona virus testing

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दैनिक मालों की बढ़ती संख्या देश में तीसरी लहर का संकेत दे रही है।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं।

हालांकि यह आंकड़ा कल के मुकाबले 9,550 केस कम हैं। इस दौरान 2,42,676 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल रिकवरी की बात की जाए तो यह आंकड़ा अब 3,63,01,482 पर पहुंच गया है।

मौत के आंकड़े में भी कमी आई है, 24 घंटे में 488 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कुल मौतों की संख्या 4,88,884 पर आ गई है। कल कोरोना से 703 लोगों की मौत हुई थी। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 21,13,365 हो गई है।

ओमिक्रोन के कुल मामले 10,050 पहुंचे

बता दें कि भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ओमिक्रोन के कुल मामले अब 10,050 पर पहुंच गए है।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,954 सैंपल टेस्ट किए गए थे, कुल टेस्ट की बात की जाए तो कल तक कुल 71,34,99,892 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Back to top button