दीपावली से पहले भरा सरकार का खजाना, अक्टूबर में रिकार्ड GST कलेक्शन

GST collection

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को अक्टूबर 2021 के GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। अक्टूबर में 1.3 लाख करोड़ रुपये का रिकार्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है।

जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद दूसरी बार इतना टैक्स कलेक्ट हुआ है। पिछले साल की तुलना में इस बार अक्टूबर में 24% अधिक टैक्स कलेक्ट किया गया है। कोरोना के नए मामलों में आई कमी और बाजार खुलने का असर जीएसटी कलेक्शन में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार 1,30,127 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिले, जिसमें सीजीएसटी 23,861 करोड़, एसजीएसटी 30,421 करोड़ रुपये और IGST 67,361 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र किए गए 32,998 करोड़ रुपये सहित) रुपये और सेस 8,484 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र 699 करोड़ रुपये सहित) है।

बयान में कहा गया कि जीएसटी संग्रह के आंकड़े आर्थिक सुधार के रुझानों से मेल खाते हैं और यह दूसरी लहर के बाद से हर महीने जनरेट होने वाले ई-वे बिलों के रुझानों से भी स्पष्ट है।

मंत्रालय ने कहा कि यदि अर्धचालकों की आपूर्ति में बाधा से ऑटो तथा अन्य उत्पादों की बिक्री प्रभावित नहीं होती, तो राजस्व संग्रह और भी अधिक होता।

Back to top button