उप्र विस चुनाव: PM की रैलियों से BJP को फायदा, जानिए क्या है ताजा सर्वे?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में

लखनऊ। उप्र में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों में घमासान बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

इन सबके बीच सर्वे के माध्यम से जनता के मूड को जानने की कोशिश भी जारी है। इसी क्रम में एबीपी न्यूज-सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक, भाजपा अब भी सबसे आगे है और सपा के मुकाबले उसने कुछ और बढ़त हासिल कर ली है।

एबीपी न्यूज और सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक, करीब 49 फीसदी लोगों ने कहा कि बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है। वहीं, 30 फीसदी लोगों ने समाजवादी पार्टी को पहली पसंद बताया।

वहीं, 8 फीसदी लोगों ने कहा कि मायावती सत्ता में वापसी करने जा रही हैं तो 6 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के जीत की उम्मीद जताई। 2 फीसदी लोगों ने अन्य और 3 फीसदी ने त्रिशंकु विधानसभा की बात कही। 3 फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं’ में जाब दिया।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन और इसके बाद यूपी में पीएम मोदी की कई रैलियों के बाद बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है।

इससे पहले जब 16 दिसंबर को ऐसा ही सर्वे किया गया था तब 47 फीसदी लोगों ने बीजेपी की जीत की बात कही थी।

इस लिहाज से देखा जाए तो पिछले पखवाड़े में बीजेपी को 2 फीसदी वोटों का फायदा होता दिख रहा है। तब 31 फीसदी लोगों ने सपा की जीत का दावा किया था। सर्वे में अब सपा को 1 फीसदी का नुकसान दिखाया गया है।

Back to top button