
कोरोना: लगातार चौथे दिन दो हजार से अधिक नए केस, सक्रिय मामले 15,636

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में दो हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,970 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।
चौथे दिन मिले दो हजार से अधिक केस
देश में लगातार चौथे दिन दो हजार से अधिक केस मिले हैं। 22 अप्रैल को 2,527, 23 अप्रैल को 2,593 और 24 अप्रैल को 2,541 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना मामले एक नजर में
कुल मामले: 4,30,62,569
सक्रिय मामले: 15,636
कुल रिकवरी: 4,25,23,311
अभी तक कुल मौतें: 5,23,622
कुल वैक्सीनेशन: 1,87,95,76,423
राजधानी में मिले इतने केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1,011 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 817 लोग रिकवर हुए जबकि 1 की मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 4,168 है।
महाराष्ट्र में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार
देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड के 84 नए मामले और 71 रिकवरी दर्ज़ की गई है। इस दौरान किसी की मृत्यु नहीं हुई। सक्रिय मामले 929 हैं।
ICMR ने दी कोरोना टेस्ट के बारे में जानकारी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,197 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में कल तक कुल 83,54,69,014 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया था कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 192.74 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 19.93 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।