कोरोना: पिछले 24 घंटों में 30,941 नए मामले, 19,622 अकेले केरल से

corona

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 30,941 नए मामले सामने आए हैं और 36,275 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। कल सोमवार को 42,909 नए मामले सामने आए थे।

केरल ने एक बार फिर नए मामलों में अपनी हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा रखी है बीते दिन केरल में 19,622 कोविड मामले दर्ज किए गए।

इसी अवधि में राज्य में 22,563 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए। केरल में 2,09,493 सक्रिय केस हैं और अब तक वहां 20,673 लोगों की मौत हो चुकी है।

मौतों की बात करें तो सोमवार को देश भर में कोरोना के चलते कुल जहां 380 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, मंगलवार को मौतों का आंकड़ा गिरकर 350 हो गया। केरल में बीते दिन 132 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 70 हजार 640 सक्रिय केस हैं। देश में अब तक 4 लाख 38 हजार 560 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,94,573 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,15,41,098 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में अब तक 64 करोड़ 05 लाख 28 हजार 644 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Leave a Reply

Back to top button