कोरोना: 34,457 नए मामले, 57.22 करोड़ लोगों को अब तक लगा टीका

corona vaccination in india

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले ढलान पर दिखने लगे हैं। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,457 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 375 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हुई है। इस वक्त देश में कोरोना के 3,61,340 एक्टिव मरीज हैं। ये आंकड़ा 151 दिनों में सबसे कम है।

ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 31,561,635 हो गई है जबकि कोरोना से कुल 433,589 मौतें हुई हैं। कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 97.54% हो गया है जो कि  मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।

वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 1.93% पर बना हुआ है, जो कि पिछले 56 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से नीचे है।

इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 1.94% है जो कि पिछले 25 दिनों से लगातार 3 प्रतिशत से नीचे है। देशभर में अब तक कुल  50.26 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं। टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक कुल 57.22 करोड़ लोगों का टीका लगाया जा चुका है।

इधर, देश में बने जाइडस केडिला के कोविड टीके जोइकोव-डी को भारत के औषधि महानियंत्रक से आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिल गयी है।

इस टीके को 12 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है . जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

Leave a Reply

Back to top button