SC/ST कैंडीडेट को IGNOU के इन 84 कोर्सेस के लिए नहीं देनी होगी कोई फीस

IGNOU

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने विभिन्न बैचलर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और कई सर्टिफिकेट कोर्सेस में जुलाई 2021 में शुरू होने वाले सत्र के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को फीस में पूरी छूट देने की घोषणा की है।

विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार, 26 जून 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, एससी/एसटी उम्मीदवारों को मिली यह छूट नोटिस में दिये गये कुल 84 कोर्सेस के लिए ही मान्य होगी।

इग्नू द्वारा जिन कोर्सेस में जुलाई 2021 सेशन में फ्रेश ऐडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए फीस में छूट दी गयी है, उनमें बीए (जनरल), बीकॉम (जनरल), बीएससी (साइंस), कई पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट शामिल हैं।

हालांकि, इन कोर्सेस में मॉड्यूलर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा को शामिल नहीं किया गया है जो कि किसी डिग्री प्रोग्राम का हिस्सा हैं।

इस लिंक से देखें फीस माफी नोटिस और 84 कोर्सेस की लिस्ट

सिर्फ एक ही कोर्स के लिए मिलेगी फीस माफी

इग्नू द्वारा जारी फीस माफी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स सिर्फ एक ही कोर्स के लिए फीस माफी योजना का लाभ ले सकेंगे।

कोई स्टूडेंट यदि किसी बैचलर डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के साथ-साथ किसी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में भी दाखिला लेता है और फीस माफी के लिए आवेदन करता है तो उसकी सिर्फ एक ही कोर्स के लिए फीस माफ होगी।

कैसे ले सकेगें फीस में छूट?

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को इग्नू के इन 84 यूजी और अन्य कोर्सेस में ऐडमिशन या री-रजिस्ट्रेशन में फीस माफी की लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन के समय इस छूट के जरूरी सर्टिफिकेट की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी।

यह सर्टिफिकेट केंद्र या राज्य सरकार के निर्दिष्ट प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र होगा। स्टूडेंट्स द्वारा अपलोड किये गये सर्टिफिकेट की वेरीफिकेशन इग्नू के स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन द्वारा किया जाएगा।

Back to top button