भद्राकाल में नहीं बांधते राखी, जानिए रक्षा बंधन पर कब है भद्रा का साया

rakshabandhan 2021

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षा बंधन सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 22 अगस्त 2021 दिन रविवार को है।

कई ग्रहों के प्रभाव से इस पावन त्यौहार पर बुरी दृष्टि पड़ती है, जिनमें से एक भद्रा भी है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भद्रा काल को अशुभ मुहूर्त माना जाता है। इस दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है।

इस साल भद्रा का साया-

मध्यान्ह में वृश्चिक लग्न में दोपहर 12.00 बजे से 2.12 बजे तक और कुंभ लग्न में सायंकाल 6.06 बजे से 7.40 बजे तक का रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त है।

22 तारीख को प्रात: 6.16 बजे तक भद्रा की उपस्थिति है। इस कारण प्रात: 6.16 बजे तक रक्षा सूत्र नहीं बांध सकेंगे।

शाम को 04 बजकर 30 मिनट से राहुकाल आरंभ होने से पहले रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा सकेगा।

इस साल रक्षा बंधन पर चंद्रमा मंगल के नक्षत्र और कुंभ राशि पर संचार करेंगे।

भद्राकाल में न बांधे राखी-

शास्त्रों व ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार भद्रा में राखी न बंधवाने की पीछ कारण यह है कि लंकापति रावण ने अपनी बहन से भद्रा में राखी बंधवाई और एक साल के अंदर उसका विनाश हो गया। इसलिए इस समय को छोड़कर ही बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं।

वहीं यह भी कहा जाता है कि भद्रा शनि महाराज की बहन है। उन्हें ब्रह्माजी जी ने शाप दिया था कि जो भी व्यक्ति भद्रा में शुभ काम करेगा, उसका परिणाम अशुभ ही होगा। इसके अलावा राहुकाल में भी राखी नहीं बांधी जाती है। 

Back to top button