UP NEWS: जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी राजेश खन्ना; कारोबारी को धमका रहा ,पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत किया

लखनऊ: बिजनेसमैन सौरभ गर्ग से दस करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल गया आरोपी राजेश खन्ना जमानत पर छूटने के बाद फिर से पीड़ित को धमकी दे रहा है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

परेशान कारोबारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रमुख सचिव गृह से इसकी शिकायत की है। साथ ही अलीगंज थाने में तहरीर दी है। पीओसीटी सर्विसेज के साझीदार सौरभ गर्ग के मुताबिक, उनका कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर में है। फैजुल्लागंज यासीनबाग का राजेश खन्ना खुद को भाजपा नेता बताकर उनको अपने झूठे औदे का रौब दिया करता था। अपनी राजनीतिक पहुँच का हवाला देकर उसने दस करोड़ की रंगदारी मांगी थी। साथ ही ये भी कहा था कि मेरी पहुँच ऊपर तक है यहाँ बिज़नेस करना है तो जैसा कह रहा हूँ वैसा करो नहीं तो बिज़नेस नहीं करने दूंगा .

आपको बताते चले कि आये दिन कुछ गलत प्रवित्ति के लोग बिज़नेस करने वालो को अपनी झूठी पहुँच और झूठी राजनीति पहचान बता कर ब्लैकमेल करते है और परेशान करते रहते .जबकि माननीय मुख्यमंत्री का सक्त आदेश है कि किसी भी प्रकार की माफियागिरी और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा . फिर भी राजेश खन्ना जैसे लोग प्रदेश की क्षवि ख़राब करने से पीछे नहीं आ रहे है .

इस संबंध में सरोजनीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। भाजपा के पदाधिकारी व कुछ जनप्रतिनिधियों से पूछताछ में साफ हो गया कि राजेश का पार्टी से कोई सरोकार नहीं है। आपको बता दे कि इस संबंध में पीड़ित कारोबारी ने पहले भी सरोजनीनगर थाने में राजेश खन्ना पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पिछले साल जेल भेजा था। लेकिन अभी भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है .

इस सम्बन्ध में पीड़ित कारोबारी से बात करने पर पता चला है कि उन्होंने पुनः प्राथमिकी दर्ज करने की अर्जी लिखित में अलीगंज थाने में दे दिया है .अब पुलिस जाँच के आधार पर आगे की कार्यवाही करेगी .

Back to top button