ACT 2023:साउथ कोरिया को हराकर भारतीय हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 जो कि मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में चल रही है, चौथे राउंड-रॉबिन मैच में भारत ने दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारत आखिरी क्वार्टर में जीता हुआ मैच हारने या ड्रॉ खेलने से बच गया। डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया ने कई हमले किए, जो सफल नहीं हुए। भारत के लिए निलाकांता शर्मा, हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए। कोरिया के लिए किम सुंघ्युन और यांग जिहुन ने गोल किया। फुल टाइम से सिर्फ दो मिनट पहले कोरिया ने दूसरा गोल मारा है, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी| यांग जिहुन ने 58वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर में यह सफलता हासिल की थी।
तीसरे क्वार्टर के अंत तक भारत ने कोरिया पर 3-1 की लीड बना ली है। भारत ने अंतिम कुछ मिनटों में गेंद पर कब्ज़ा जमाए रखा, जिससे कोरिया के पास कोई मौका नहीं था। तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही मेजबानों ने एक गोल और मार दिया है। 33वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल मार दिया। शमशेर ने दो रक्षकों के बीच से सर्कल में बॉल मनदीप तक पहुंचाई, जिसके बाद भारतीय स्ट्राइकर ने कोई गलती नहीं की।
चार मैच में तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ भारत टूर्नामेंट में अजेय है।