Mahakumbh में स्नान करने पहुंचे अभिनेता विक्की कौशल, भव्यता देख हुए गदगद

Vicky Kaushal In kumbh: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करने पर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ के प्रचार में व्यस्त हैं. सिनेमाघरों में यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है.

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने किया स्वागत
शाश्वत और चौतन्य ऊर्जा के दिव्य स्रोत महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने और मां गंगा, मां यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता श्री विक्की कौशल जी का उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ने प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

सह-कलाकार रश्मिका मंदाना के साथ कर रहे हैं धार्मिक यात्रा
अभिनेता अपनी फिल्म ‘छावा’ की सह-कलाकार रश्मिका मंदाना के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं. वे हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और एलोरा गुफाओं के पास स्थित घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (12वें ज्योतिर्लिंग) के दर्शन कर चुके हैं.

महाकुम्भ की व्यवस्था देख गदगद हुए अभिनेता
सनातन आस्था के सबसे बड़े उत्सव, सनातनी परम्परा के सबसे बड़े आयोजन दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ के वैभव से फिल्म अभिनेता श्री विक्की कौशल काफी प्रभावित नजर आए। बोट से सवारी की। एक्टर विक्की कौशल ने कहा कि महाकुंभ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहा था। खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

महाकुम्भ 2025 आत्मशुद्धि, मोक्ष और सनातन परम्पराओं के जीवंत प्रवाह का प्रतीक है। यही वह संगम है, जहां ऋषि-मुनियों ने साधना की देवों ने अमृत की रचना की और जहां हर एक डुबकी में आत्मा की शुद्धि होती है।

यह भी पढ़ें…

Mahakumbh में प्रतिभा बिखरेंगे कलाकार… संस्कृति, पर्यावरण व बर्ड फेस्टिवल का होगा ‘संगम’

Mahakumbh की सुर्खियों में इस्कॉन और अदाणी ग्रुप…38 लाख श्रद्धालु को महाप्रसाद

Magha Purnima पर उमड़ा जन सैलाब, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा… जयकारों से गूंजा तीर्थराज

Back to top button