भाग्यश्री की बेटी नहीं देख पा रही थीं उनकी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, जानिए वजह
मुंबई। एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी अपना ऐक्टिंग डेब्यू वेब सीरीज ‘मिथ्या’ से करने जा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी मां की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ देखने का अनुभव बताया।
अवंतिका ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार फिल्म देखी तो पूरी नहीं देख पाईं। वह कमरा छोड़कर चली गई थीं। अवंतिका उस वक्त काफी छोटी थीं। हालांकि बाद में उनको अहसास हुआ कि फिल्म कितनी खास है।
इसकी वजह से अभी तक उनकी मां को लोगों का प्यार मिलता है। अवंतिका ने इससे सीख भी ली कि अगर आप कुछ अच्छा करते हैं इंडस्ट्री में कई साल तक प्यार मिलता रहता है।
नहीं देख पाईं मां को दुखी
अवंतिका ने बताया मैंने यह फिल्म (मैंने प्यार किया) कई बार देखी है। जब पहली बार यह फिल्म देखी थी तो मैं काफी छोटी थी।
मैं इसे इसलिए बर्दाश्त नहीं कर पाई थी क्योंकि मैं अपनी मां को दुखी नहीं देख पा रही थी। मुझसे यह सहा नहीं जा रहा था। इसलिए मैं कमरे से बाहर चली गई थी।
30 साल बाद भी मिलता है प्यार
अवंतिका ने बताया कि कई साल बाद उन्हें अहसास हुआ कि मैंने प्यार किया दर्शकों के लिए क्या मायने रखती है।
वह बताती हैं, हमने देखा कि हम जहां भी जाते, मॉम को हर जगह प्यार और तारीफ मिलती, फिल्म रिलीज होने के 30 साल बाद भी। इससे समझ आता है कि आप अगर कुछ बहुत अच्छा करें तो इंड्रस्ट्री सालों बाद भी आपको प्यार देती रहेगी।
18 फरवरी को आ रही है मिथ्या
अवंतिका दासानी ZEE5 की वेब सीरीज मिथ्या से ऐक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। इसमें उनके साथ हुमा कुरैशी हैं, इसे रोहन शिप्पी ने डायरेक्शन दिया है। मिथ्या की स्क्रीनिंग ओटीटी प्लैटफॉर्म पर 18 फरवरी को होगी।