
भूमि पेडनेकर ने बहन संग करवाया हॉट फोटोशूट, फैंस ने कहा सीता-गीता

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लेटेस्ट फोटोशूट की फोटो शेयर किया है। इस फोटोशूट में समीक्षा अपनी बहन एक्ट्रेस भूमि के साथ पोज देती दिख रही हैं।

इन दोनों बहनों को एकसाथ एक फोटो फ्रेम में देखकर इनके चाहने वाले बेहद खुश हैं। वहीं इन दोनों बहनों के एक जैसे लुक को देखकर यूजर्स इन्हें ‘सीता-गीता’ और ‘जिरोक्स कॉपी’ कहकर बुलाया है।

समीक्षा ने फैंस से पूछा क्या हम जुड़वां हैं?
इंस्टाग्राम पोस्ट में समीक्षा कैप्शन में फैंस से सवाल करते हुए लिखती हैं ‘क्या हम जुड़वां हैं?’ हैरानी की बात ये हैं कि इस क्लोजअप फोटो में दोनों बहने वाकई में जुड़वां लग रही हैं।

फैंस ने भी समीक्षा के सवाल का जवाब देते हुए रेड हॉर्ट इमोजीस के साथ ‘हां ‘ में दिया है। इंस्टाग्राम पर समीक्षा का पोस्ट वायरल हो चुका है।
फैंस को पंसद आया भूमि-समीक्षा का अंदाज
एक फैन ने सक्षीका की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा,सीता-गीता की तरह एकदम सुंदर, एक दूजे ने लिखा, ये फोटो मिरर लगा रहा..आप दोनों एक दूसरे के अपोजिट में ऐसे खड़ी हैं जैसे किसी मिरर सामने हो।

इसके अलावा फैंस ब्यूटीफूल, अमेजिंग, स्टंनर, क्विन, क्यूट आदि शब्द लिखकर इनकी तारीफ कर रहे हैं। फोटो में दोनों बहने पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों का मेकअप और अपीरियंस एक जैसा ही लग रहा है।