सोशल मीडिया पर छाया जेनेलिया डिसूजा का स्टाइलिश लुक, उड़े फैन्स के होश

all photo credit Instagram/@geneliad

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनें अंदाज से फैन्स को दीवाना बना देती हैं। एक बार फिर जेनेलिया डिसूजा ने अपने लुक से फैन्स के होश उड़ा दिए हैं।

इन तस्वीरों में जेनेलिया मोनिका और करिश्मा के डिज़ाइनर हाउस जेड से एक सॉफ्ट ब्लू लहंगा पहने नजर आ रहीं हैं, जो उन पर काफी जंच भी रहा है।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ जिसकी ड्रामेटिक स्लीव्स सॉफ्ट ब्लू शिमरी फैब्रिक में बनी थी। जेनेलिया ने इसे व्हाइट एंड सिल्वर के रेशमी धागों वाली कढ़ाईदार लॉन्ग फ्लोई स्कर्ट के साथ पेयर किया।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जेनेलिया की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।


जेनेलिया ने करिश्मा जूलरी हाउस से सिल्वर ज्वैलरी में अपने लुक को फ्लॉन्ट किया। मिनिमम मेकअप में – न्यूड आईशैडो, मस्कारा से लदी पलकें, ब्लैक आईलाइनर, स्ट्रेच्ड आइब्रो और न्यूड लिपस्टिक का शेड- जेनेलिया के लुक को और स्टनिंग बना रहा था।

Leave a Reply

Back to top button