
Adani Electricity 4 से 10 मार्च तक मना रहा ‘नेशनल सेफ्टी वीक 2025’
National Safety Week 2025: अदाणी इलेक्ट्रिसिटी भारत के विकास की कहानी को आगे बढ़ाने के साथ उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए 4 से 10 मार्च तक ‘नेशनल सेफ्टी वीक 2025’ मना रहा है।
अदाणी ग्रुप की कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह 54वां नेशनल सेफ्टी वीक है और इस वर्ष की थीम ‘सुरक्षा और स्वास्थ्य, विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण’ रखी गई है।
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के अनुसार, इस प्रोग्राम का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने के साथ कंपनी के बिजली वितरण क्षेत्र और विभिन्न कार्य स्थलों पर सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। लीडिंग बिजली वितरण कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई में तीन मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के कर्मचारियों ने अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की सुरक्षा टीम द्वारा आयोजित वर्कशॉप में भाग लिया।
कंपनी ने हाल ही में एक बयान में कहा कि वह कटिंग एज टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड का लाभ उठाकर इस गर्मी में बिजली की मांग में होने वाली अनुमानित वृद्धि को लेकर सजग हैं और इस पर सक्रियता से काम कर रहे हैं।
मुंबई का तेजी से होता शहरीकरण और आर्थिक विकास बिजली की खपत में वृद्धि को बढ़ावा दे रहा है। गर्मियों के दौरान अपने ग्राहकों के लिए एक विश्वसनीय और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुख्य रूप से लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट कॉम्बिनेशन के जरिए मांग को पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें…
CDIL Semiconductor और Infineon मिलकर बढ़ाएंगी भारत में चिप मैन्युफैक्चरिंग
इसमें 1,300 मेगावाट लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट, रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स (सोलर, विंड, हाइब्रिड), 500 मेगावाट मीडियम-टर्म कॉन्ट्रैक्ट और 700 मेगावाट एडिशनल सोलर और विंड पावर शॉर्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट से प्राप्त होगी।
इसके अलावा, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने बैंकिंग व्यवस्था के माध्यम से लगभग 300 मेगावाट की व्यवस्था की है। कंपनी के बयान के अनुसार, अगर कोई अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता होगी तो उसे शॉर्ट-टर्म पावर मार्केट के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
कंपनी दिन के अलग-अलग समय में बिजली की मांग का सटीक अनुमान लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग- बेस्ड डिमांड फॉरकास्टिंग मॉडल का भी इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें…
औरंगजेब के बयां पर बोलेँ उदित राज… पेशवा साम्राज्य में दलितों का होता था अपमान
ये सिस्टम बिजली की खरीद को अनुकूलित करने और कमी को रोकने के लिए ऐतिहासिक खपत पैटर्न, मौसम पूर्वानुमान और रियल-टाइम ग्रिड कंडीशन का विश्लेषण करते हैं।
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने स्वचालित सबस्टेशनों के साथ मिलकर एक अत्याधुनिक नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर (एनओसी) स्थापित किया है, जिसकी मदद से रियल-टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी और पावर नेटवर्क पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें…
PhonePe ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लॉन्च किया ‘इंश्योरिंग हीरोज’ कैंपेन