भगवान राम की भक्ति के लिए आदिपुरुष की 10,000 टिकटें मुफ्त
प्रभास की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के रिलीज से पहले द कश्मीर फाइल्स और कार्तिकेय 2 के प्रोड्यूसर ने वादा किया है कि वो भगवान राम की भक्ति के लिए आदिपुरुष की 10,000 टिकटें मुफ्त में दान करेंगे। यह टिकटें तेलंगाना के सरकारी स्कूलों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों को मुफ्त में दी जाएंगी।प्रोड्यूसर ने एक गूगल फॉर्म का लिंक शेयर किया है, जिसके जरिए लोग फिल्म में टिकट ले सकते हैं।
प्रभास ने अभिषेक को कहा शुक्रिया, बोले- वाकई सराहनीय कदम है
अभिषेक अग्रवाल के इस कदम पर प्रभास का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने लिखा- ‘सर ये वाकई सराहनीय कदम है।’ इसके अलावा प्रभास के फैंस भी प्रोड्यूसर को उनके इस कदम के लिए सपोर्ट कर रहे हैं।
कमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा- महान कार्य अभिषेक, आदिपुरुष को आज की पीढ़ी को देखने की जरूरत है। आप जैसे लोगों की वास्तव में सराहना की जानी चाहिए। दूसरे फैन ने लिखा- सर जी फॉर्म मेरे गांव के सरकारी स्कूल के छात्रों की तरफ से भरा गया। कृपया उनके लिए टिकट अरेंज करवाएं। सोशल मीडिया फैंस के पॉजिटव रिएक्शन्स की भरमार है।