उप्र: खुल गए कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल, अभी कम है उपस्थिति

school reopen in up

लखनऊ। उप्र में करीब चार महीने बाद आज से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के स्कूल खुल गए। हालांकि स्कूलों में उपस्थिति कम दिखाई दी।

इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है।  

लखनऊ: सैनिटाइज करने के बाद दिया गया प्रवेश

राजधानी लखनऊ के एल्डिको उद्यान पनियार मोंटेसरी स्कूल में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चे आए। स्कूल में प्रवेश से पहले उनको सैनिटाइज करने के लिए मशीन लगाई गई। हाथों को धोने व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्लास रूम में प्रवेश दिया गया।

लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित इरम पब्लिक स्कूल में छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमबाग में छात्रों की उपस्थिति कम रही। बेसिक विद्यालय औरंगाबाद में 7 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। 

गोरखपुर: एक बार फिर स्कूलों में लौटी रौनक 

गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौट आई है। यहां कोरोना महामारी के चलते 25 मार्च 2020 से बंद चल रही कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई एक बार फिर मंगलवार से कोविड प्रोटोकॉल के बीच ऑफलाइन मोड में शुरू हो गई है।

इसे लेकर प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में तैयारियां सोमवार को ही पूरी कर ली गईं थीं। मगर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सार्वजनिक अवकाश के चलते सोमवार को स्कूल बंद रहे। मंगलवार से स्कूल एक बार फिर गुलजार हो गया है।

कानपुर: सैनिटाइजेशन के बाद छात्रों को स्कूल में दिया प्रवेश

कानपुर देहात में लंबे समय के बाद फिर से उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन मंगलवार से किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। 

Back to top button