
नौकरी से निकालने पर ऑफिस के गेट पर कर दिया काला जादू, नींबू, नारियल और काली गुड़िया…
Karnataka news: कर्नाटक से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बेल्लारी में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के ऑफिस के सामने काला जादू किया गया. ऑफिस के सामने काली गुड़िया, बड़ा कद्दू, नारियल, 8 नींबू और उनके ऊपर लाल सिंदूर पड़ा हुआ था. इलाके में चर्चा तेज…
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) प्रशासनिक कार्यालय के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने जादू-टोना किया, जिसे देखकर मिल्क फेडरेशन के कर्मचारी भी हैरान रह गए. ये काला जादू किसने और कब किया, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. मिल्क फेडरेशन घाटे में चल रहा है, जिस वजह से ऑफिस से 50 लोगों को निकालने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं कर्मचारी ने ऐसा किया होगा.
सीसीटीवी में भी घटना गायब
बता दे कि ये जादू-टोना एक छोटी मशीन के चारों ओर धागा लपेटकर, नारियल में ताबीज की थैली बांधकर, एक गुड़िया रखकर और दूसरे ढक्कन पर कुछ लिखकर किया गया. सभी सामान पर सिंदूर डाला गया है. कद्दू के साथ नींबू में भी कीलें ठोंकी गई हैं. हैरानी की बात तो ये है कि ऑफिस के पास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन्हीं सीसीटीवी कैमरों और साथ ही सुरक्षा गार्डों की निगरानी के बीच इस जादू-टोना की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन न सीसीटीवी कैमरे में जादू-टोना करने वाला दिखाई और न ही गार्ड को कोई नजर आया.
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन में छटनी
ऐसी घटना एवं भयानक जादू टोना देखकर कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के कर्मचारी भी हैरान रह गए. कर्नाटक मिल्क फेडरेशन घाटे में चल रहा है. इस वजह से लागत में कटौती के लिए मिल्क फेडरेशन ने 50 कर्मचारियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इसलिए केएमएफ के डायरेक्टर प्रभु शंकर ने आरोप लगाया कि स्टाफ ने नाराजगी के कारण ऐसा किया.