मूसेवाला के बाद बल्ली, पंजाब में नेता की हत्या का ट्रूडो के कनाडा से निकला कनेक्शन

भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट और बढ़ गई है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद से पंजाब में भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बन चुके कनाडा में वहां के प्रधानमंत्री ट्रूडो ऐसे गैंगस्टर्स और आतंकियों की वकालत कर रहे हैं जबकि हाल के दिनों में पंजाब में दो बड़े शख्सियतों की हत्या की पूरी साजिश वहीं रची गई थी.

कनाडा का खालिस्‍तानी नेता और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का फेवरिट जगमीत सिंह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज कर रहा है।

न्‍यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने ही ट्रूडो को पीएम बनने के लिए जरूरी समर्थन दिया हुआ है।कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद जगमीत सिंह के जहरीले बोल जगमीत ने दिया खालिस्‍तानियों को सुरक्षा का वादा और नहीं डरने की अपीलकनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत को खालिस्‍तानी निज्‍जर की हत्‍या का दोषी बताया।

जगमीत सिंह, वह खालिस्‍तानी नाम जो पिछले चार सालों से खबरों में हैं। साल 2019 में जब कनाडा में चुनाव हुए थे तो जगमीत की न्‍यू डेमोक्रेटिक पार्टी को 24 सीटें मिली थीं। इन सीटों की बदौलत जस्टिन ट्रूडो देश के प्रधानमंत्री बन सके थे। सोमवार को जब कनाडा ने भारत को खालिस्‍तानी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या का दोषी बताया तो जगमीत और आक्रामक हो गया। उसने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। जगमीत का जो व‍ीडियो आया है उसमें उसे खालिस्‍तानियों को यह भरोसा देते हुए सुना जा सकता है कि जब तक वह कनाडा में है, तब तक उन्‍हें डरने की जरूरत नहीं है।

Back to top button