क्रिप्टो बाजार में लौटी रौनक, बिटक्वाइन व अन्य की कीमतों में उछाल
नई दिल्ली। पिछले एक सप्ताह से कीमतों में आ रही गिरावट के बाद आज एक बार फिर बिटक्वाइन की ताजा कीमतें 50 हजार डालर के पार पहुंच गई हैं।
CoinGecko के अनुसार बिटक्वाइन की कीमतों में 4% का उछाल देखने को मिली है। जिसकी वजह से सुबह BitCoin 50,904 डालर पर ट्रेड कर था। कंपनी के मार्केट कैप में भी 5% का उछाल देखने को मिला है।
बिटक्वाइन के अलावा ईथर की कीमतों में भी आज 5% का उछाल देखने को मिला है। जिसके बाद ताजा कीमतें 4,336 डालर पर ट्रेड कर रही थी।
DogeCoin की कीमतों में 5% और ShibuInu की कीमतों में 6% का उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap की कीमतों में भी उछाल देखा गया है।
क्रिप्टोकरेंसी पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार बिल लेकर आ रही है। निर्मला सीतारमण ने ‘एचटी लीडरशिप समिट’ को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी तरह से विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया विधेयक मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद निश्चित रूप से संसद में आने जा रहा है।
इसमें देश में सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध का प्रावधान भी है। हालांकि, यह क्रिप्टोकरेंसी में अंतर्निहित तकनीक को बढ़ावा देने और उसके इस्तेमाल के लिए कुछ अपवादों की अनुमति देता है।