ट्विटर के बाद अमेरिकी कंपनी पर एलन मस्क नजर, जूनियर ट्रम्प से बढ़ी नजदीकियां?

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि एलन मस्क जल्द ही अमेरिकी मीडिया नेटवर्क एमएसएनबीसी को खरीद सकते हैं। हालांकि ये खबर तब फैलना शुरू हुई जब डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने मजाकिया अंदाज में एलन मस्क को ये आइडिया दिया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर विरल हो रहे एक पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि एमएसएनबीसी की मूल कंपनी कॉमकास्ट केबल चैनल को बेचने की योजना बना रही है। जिसको लेकर एलन मस्क ने लिखा है कि ये मेरे पास आएं हुए अब तक का सबसे मजेदार और बेहतरीन आइडिया है।

MSNBC खरीद सकते हैं मस्क
मिली जानकारी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप ने एक्स पर जो रोगन नाम के अकाउंट से की गई एक पोस्ट का हवाला देते हुए, जिसमें दावा किया गया था कि MSNBC की मूल कंपनी कॉमकास्ट केबल चैनल को बेचने जा रही है, लिखा कि एलन मस्क मेरे पास अब तक का सबसे मजेदार आईडिया है। टैग करके की गई इस पोस्ट पर दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने जवाब भी दिया। मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को जवाब देते हुए पूछा कि इसकी कीमत कितनी है। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप जूनियर मस्क को जवाब दिया कि मेरा मतलब है कि यह बहुत ज्यादा नहीं हो सकता। रेटिंग्स देखें। मस्क के इस जवाब के बाद से सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि मस्क MSNBC को खरीद सकते हैं और इसका नाम बदलकर MXNBC कर सकते हैं।

पोस्ट का पुराना स्क्रीनशॉट हो रहा वायरल
डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप की पोस्ट पर जवाब देने के बाद एलन मस्क का एक और पुराना स्क्रीनशॉट भी वायरल होने लगा है। बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने साल 2017 में ट्विटर खरीदने से पहले भी इसी तरह से उसकी कीमत पूछी थी। अब इस पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सोशल ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया था। इसको खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

यूक्रेन के क्रूज मिसाइल हमलों के बाद पुतिन ने दी कड़ी चेतावनी, बिगड़ सकते हैं हालात

दुनिया पर मंडरा रहा तीसरे विश्व युद्ध का खतरा… अमेरिकी मिसाइल से हमले के बाद घिरें बाइडेन

नीरव-माल्या की बढ़ी मुश्किलें… ब्रिटिश पीएम से मुलाकात कर प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया मुद्दा

Back to top button