एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन में लगी आग

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान वापस अबू धाबी लौट गया और उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई.

अर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन में लगी आग (from social media)

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी से केरल के कालीकट एयरपोर्ट आने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन में आग लग गई, जिसके बाद विमान वापस अबू धाबी लौट गया और उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई| जानकारी के मुताबिक, एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइंट संख्या IX348 ने अबू धाबी एयरपोर्ट से केरल के कालीकट एयरपोर्ट के लिए लौट गया है. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से पहले पायलट ने इस खराबी को नोटिस नहीं किया था. इस विमान में 184 यात्री सवार हैं. सभी की सुरक्षित  लैंडिंग हो गई है.

अर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के इंजन में लगी आग (from social )

एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान पर DGCA की ओर से बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा, “एअर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 (अबू धाबी-कालीकट) उड़ान के दौरान 1000 फीट पर पहुंची तो इंजन-1 में आग लग गई, जिसकी वजह से फ्लाइट वापस लौट गई.”

Air India Express ने कहा कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की IX 348 फ्लाइट ने अबू धाबी से कोझिकोड के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन एक इंजन में तकनीकी खराबी के बाद अबू धाबी एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में 184 यात्री सवार थे. प्रोटोकॉल के तहत इस घटना की जानकारी नियामक अधिकारियों को दे दी गई है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. 

Back to top button