एयर इंडिया एक्सप्रेस की सख्त कार्रवाई, मेडिकल लीव पर गए कर्मचारियों को किया बर्खास्त

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मेडिकल लीव पर गए कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कंपनी ने टर्मिनेशन लेटर जारी किया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सामूहिक रूप से मेडिकल लीव पर गए कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए टर्मिनेशन लेटर थमा दिया है। दरअसल केबिन क्रू के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में बुधवार को बीमार होने की सूचना देने के बाद मेडिकल लीव पर चले गए। जिसके कारण कम से कम 86 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस का परिचालन लगभग ठप होने से करीब 15 हजार यात्री प्रभावित हुए। एयर इंडिया एक्सप्रेस खाड़ी के देशों में सबसे ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है। एयर इंडिया एक्सप्रेस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजाना करीब 360 उड़ानों का संचालन करती है। 

कंपनी नेकर्मचारियों को लेटर के जरिए कहा, “बिना किसी उचित कारण के काम पर नहीं आना, यह स्पष्ट रूप से ठोस कार्रवाई की ओर इशारा करता है, जिससे बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इससे पूरा शेड्यूल बाधित हो गया, जिससे कंपनी के सम्मानित यात्रियों को भारी असुविधा हुई। आपका कृत्य न केवल जनहित का विध्वंसक है, लेकिन इससे कंपनी को शर्मिंदगी, रेपुटेशन डैमेज और गंभीर मोनेटरी लॉस भी हुआ है।”

लेटर में आगे लिखा है, “कंपनी ने आपका इंप्लायमेंट खत्म करने का निर्णय लिया है। इस पत्र की तारीख से तत्काल प्रभाव से अब आपको कंपनी का कर्मचारी नहीं माना जाएगा और नियोक्ता के रूप में कंपनी का अब आपके प्रति कोई दायित्व नहीं होगा।”

बता दें टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस, जो 31 घरेलू और 14 इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साप्ताहिक 2500 से अधिक उड़ानें, 70 से अधिक विमानों के बेड़े के साथ, जिसमें बोइंग 737 और एयरबस ए320 शामिल हैं। एक महीने में यह दूसरी बार है कि टाटा ग्रुप के एयरलाइन को चालक दल की अनुपलब्धता के कारण उड़ान में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है। अप्रैल के पहले सप्ताह में विस्तारा को भी चालक दल की अनुपलब्धता के कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ीं थी।

Back to top button